जातिसूचक टिप्पणी के लिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने मांगी दर्शकों से माफी
मुंबई. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल के एक इंटरव्यू में अपनी कथित जातिवादी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया और उनकी मंशा किसी की भावना को आहत करने की नहीं थी.
मुंबई पुलिस ने कल कहा कि वह उस शिकायत की जांच कर रही है, जिसमें जातिवादी मुहावरे के इस्तेमाल के लिए शिल्पा और सलमान खान पर मामला दर्ज करने की मांग की गयी है. शिल्पा (42) ने ट्विटर पर माफी मांगी.
अभिनेत्री ने लिखा, ‘मेरे पिछले साक्षात्कार के दौरान मेरे कुछ शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया. किसी की भावनाओं को आहत करने की मंशा के साथ कुछ भी नहीं कहा गया था.’ शिल्पा ने कहा, ‘अगर ऐसा हुआ है तो मैं माफी मांगती हूं. जाति और पंथ की विविधता की खासियत वाले अपने देश पर मुझे गर्व है. मैं उनका सम्मान करती हूं.’
रणवीर सिंह ने बताया- स्क्रीन पर कपिल देव का किरदार निभाने को लेकर हैं रोमांचित
पुलिस के मुताबिक रोजगार अघाड़ी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव नवीन रामचंद्र लाडे ने अंधेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कथित जातिवादी टिप्पणी के लिए दोनों अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी.