आखिर रणवीर ने महिला पत्रकार से ऐसा क्या कहा, जिससे आलिया हुई शर्मिंदा

इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग कर रहे हैं । इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी होंगी । हाल ही में दोनों को एक साथ पार्टी में स्पॉट किया गया । फिल्म के चलते दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है।
रणवीर की ये बात सुनकर आलिया खिलखिलाकर हंस पड़ीं । जब आलिया और रणवीर कार की तरफ बढ़े तो फिर से मीडिया ने उनसे सवाल पूछने चाहे । लेकिन आलिया, रणवीर को गले लगाने में बिजी रहीं । उन्होंने कहा कि रणवीर की तरह मेरा भी शूटिंग एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा ।दूसरी ओर स्पा अवॉर्ड्स में रेखा सहित कई बॉलीवुड हस्तियां साथ दिखाई दीं । रेखा के साथ रवीना टंडन भी थीं । अवॉर्ड शो में एंट्री करते हुए जब पत्रकारों ने दोनों से बाइट देने को कहा तो रेखा ने रवीना के गाल पर काट लिया ।
तब रवीना बोलीं- ‘लो दे दी बाइट ।’ इसके बदले में रवीना ने रेखा के गाल पर किस कर लिया । इस अवॉर्ड फंक्शन में शिल्पा शेट्टी, डायना पेंटी, नुसरत बरूचा, पत्रलेखा, ऋचा चड्ढा, विद्या मालवडे, भूमि पेडनेकर, दिव्या खोसला कुमार, राजकुमार राव, राहुल देव सहित अन्य सेलेब्स नजर आए।
जब रणवीर बाहर आए तो आलिया भी उनके साथ थीं । दोनों ने मीडिया को जमकर पोज दिए । उसी समय रणवीर ने एक महिला पत्रकार से ऐसी बात बोल दी जिसे सुनकर आलिया भट्ट भी शर्मा गईं और हंसने लगीं । एक महिला पत्रकार ने रणवीर से कहा, ‘सर बाइट तो दे दीजिए ।’ तब रणवीर ने मजाक करते हुए कहा, ‘आपको लव बाइट चाहिए ।’