पति से प्यार चाह रही थी सना खान, लेकिन हुआ कुछ ऐसा वीडियो देख सभी हो गए हैरान…

पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan)  इन दिनों पति मुफ़्ती अनस सैयद (Mufti Anas Saiyad) के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. सना ने अपने हॉलिडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जो कि काफी मज़ेदार है. सना ने वीडियो में लिखा ‘‘reality vs expectations’.

https://www.instagram.com/reel/CSYVaAuAIpj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=41351224-5710-4d8e-b4ea-5af29f3ecdc6

इस वीडियो में सना झूला झूल रही हैं और उनके शौहर अनस उन्हें झूला झुलाते दिख रहे हैं. शुरुआत में सब ठीक लगता है लेकिन अनस फिर इतनी जोर-जोर से झूला झुलाने लगते हैं कि सना चकरा जाती हैं. वह अम्मी-अम्मी चिल्लाती रहती हैं और उनकी हंसी नहीं रूकती. वहीं अनस कहीं भी झूला रोकने के मूड में नज़र नहीं आते और तेज़ी से झूले को धक्का देने लगते हैं. सना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मैं तो प्यार और जेंटलनेस चाह रही थी लेकिन मुझे क्या मिला पागलपन. मेरा जबड़ा अब तक दुख रहा है.

https://www.instagram.com/p/CSWc8ETlMA1/?utm_source=ig_embed&ig_rid=91f87c29-18a2-469f-bd0e-1f9b1b1d7b37

आपको बता दें कि इससे पहले सना ने मालदीव से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह बीच किनारे रिलैक्स करती दिख रही थीं. वह पर्पल कलर का बुर्का पहनी हुई थीं. उनकी ये तस्वीरें भी उनके शौहर ने ही खींची थीं. आपको बता दें कि सना ने पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद में रहने वाले अनस से शादी कर सबको चौंका दिया था. सना ने अपनी शादी पर कहा था, अनस से शादी करने का फैसला रातोंरात नहीं लिया था. मैंने उनके जैसा जीवनसाथी पाने के लिए सालों तक प्रार्थना की है. मुझे उनमें सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वह शरीफ हैं और उनमें हया है. वो जजमेंटल नहीं हैं.सना ने जय हो, बिग बॉस के अलावा वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी काम किया था. वह पिछले साल कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अपने ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में आई थीं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button