शत्रुघ्न सिन्हा के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़, घर पर चलवाया गया बुलडोजर
एक समय था जब बॉलीवुड में शत्रुघ्न सिन्हा का डंका चलता था. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक-एक करके बॉलीवुड को ना जाने कितनी ही यादगार फिल्में दी हैं. याद हो तो उनके इस फ़िल्मी सफर में उनके कई सारे लिंक-अप्स की भी खबरें आयीं थी. उसके बाद समय आया और उनकी बेटी दबंग सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में कदम रखा. अपने पिता की ही तरह उन्होंने भी बॉलीवुड में काफी धुआंधार फिल्में दी, लेकिन अब शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ी एक ऐसी बड़ी ख़बर आ रही है जिसे सुनकर उनके फैन्स को बड़ा झटका लग सकता है. अभी-अभी आई इस बड़ी खबर के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया है.
जी हाँ पूरा मामला समझाएं तो बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा के जुहू स्थित बंगले के अवैध ढांचे पर बीएमसी ने बुल्डोजर चला दिया है. अभी-अभी आई एक खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोमवार को बीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा के जुहू स्थित आठ मंजिला बंगले के कई अवैध ढांचे को गिरा दिया है. इस मामले में अबतक मिली खबर के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा उस वक्त घर में ही मौजूद थे.
यहाँ जानकारी के लिए बता दें ये पहला ऐसा मामला नहीं है. अभी कुछ समय पहले ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जहाँ उनके घर का भी अवैध ढांचे पर बीएमसी का बुल्डोजर चला था. बताते चलें कि शत्रुघ्न सिन्हा के इस सपनों के आशियाने का नाम ‘रामायण’ है और वो यहाँ सोनाक्षी और अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. इस मामले पर निकाय अधिकारियों ने बताया कि,“शत्रुघ्न सिन्हा के घर में छत पर एक टॉइलट, एक ऑफिस और एक पूजा घर का निर्माण अवैध स्थान पर हुआ था. ऐसे में हमने पूजा घर को छोड़कर बाकी अवैध ढांचों को गिरा दिया है. इसके साथ ही हमनें पूजा घर में रखे मंदिर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने और पूजा कमरे को हटाने के लिए भी कहा है.”
इस दिग्गज अभिनेता के घर आज भी मिटटी के चुल्हे पर बनता है खाना, नाम जानकर चौंक जायेंगे
वहीँ इस बारे में जब शत्रुघ्न सिन्हा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि, “सरकार घर के अंदर टॉइलट निर्माण को बढ़ावा दे रही थी इसलिए हमने छत पर एक शौचालय निर्माण कराया ताकि बिल्डिंग में काम करने वाले लोग उसे इस्तेमाल में ला सके. मुझे बीएमसी द्वारा इसको हटाये जाने से कोई आपत्ति नहीं है. पूजा घर को फिलहाल एक अस्थायी जगह शिफ्ट कर दिया गया है और हम इसके लिए स्थायी ठिकाना ढूंढ रहे हैं. मैं अधिकारियों को उनके काम बिना कोई बाधा डाले समर्थन कर रहा हूं.”