‘सूरमा’ पर ‘संजू’ हुई हावी, चौथे दिन के कलेक्शन से टूट सकता है फैंस का दिल

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ की बॉक्स ऑफिस पर सुपरफास्ट कमाई जारी है। शुरुआत में इस फिल्म के तेवर कुछ ढीले दिखाई दे रहे थे लेकिन दूसरे दिन से ‘सूरमा’ ने जो रफ्तार पकड़ी वह थमने का नाम नहीं ले रही। वीकेंड में जबरदस्त कमाई करने के बाद सोमवार को भी ‘सूरमा’ का कलेक्शन जबरदस्त रहा।हालांकि ‘संजू’ की कमाई की अपेक्षा ‘सूरमा’ पिछड़ती हुई नजर आ रही है।
‘सूरमा’ की पहले दिन की कमाई से फैंस में थोड़ी निराशा जरूर थी लेकिन दूसरे दिन ‘सूरमा’ के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया। इसके बाद ‘सूरमा’ के कमाई का आंकड़ा लगातार मजबूती की ओर बढ़ता गया। ‘सूरमा’ फिल्म ने अब तक के कलेक्शन को देेखें तो रविवार को सबसे ज्यादा रहा।
‘सूरमा’ के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन यानी कि शुक्रवार को 3.25 करोड़,शनिवार को 57.81% की ग्रोथ कर 5.05 करोड़ और रविवार को 5.60 करोड़ रहा। वहीं सोमवार को सूरमा का कलेक्शन मिलाकर 17.85 के करीब पहुंच गया है। ‘सूरमा’ फिल्म का बजट 30 करोड़ है। ऐसे में अगर ‘सूरमा’ ने बॉक्स ऑफिस पर और रफ्तार नहीं पकड़ी तो इस फिल्म का बजट निकालना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है।
फिल्म ‘सूरमा’ की बात की जाए तो इस शुक्रवार रिलीज हुई इस फिल्म को भारत में 1100 और बाहर 335 स्क्रीन के साथ 1435 से ज्यादा स्क्रीन्स पर वर्ल्ड वाइड रिलीज की गई है। ‘सूरमा’ फिल्म हॉकी के महान खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर आधारित है। दिलजीत दोसांझ को स्क्रीन पर देखकर लगता है कि वो दिलजीत नहीं बल्कि संदीप सिंह हैं। संदीप सिंह की प्रेमिका के किरदार में तापसी का काम भी लाजवाब है।
दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह के किरदार को बखूबी निभाया है। सच कहा जाए तो दिलजीत ने संदीप सिंह के किरदार में अपनी मासूमियत और फेस एक्स्प्रेशन से जान डाल दी है। जिसकी वजह से फिल्म में वास्तविकता झलकती है। फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ ने काफी मेहनत कड़ी की है। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एथलीट जैसी बॉडी बनाने के लिए उन्होंने खाना तक छोड़ दिया था, जबकि उन्हें पंजाबी खाना बहुत पसंद है। इन सबके के बावजूद ‘सूरमा’ के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि यह दर्शकों को अपनी ओर खींचने में पिछड़ती हुई नजर आ रही है।