शर्मनाक: नवजात बच्चे को मृत बताकर डॉक्टर ने बेचा, अस्पताल सील

बलरामपुर. उत्तर प्रदेश में एक नवजात बच्चे को मृत बताकर उसे बेच देने की सनसनीखेज वारदात सामने आया है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पचपेड़वा के जूड़ीकुइया स्थित मिशन अस्पताल व जच्च बच्चा केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. अस्पताल के संचालक डॉ. अकरम जमाल और ऑपरेशन करने वाले सिद्धार्थनगर सर्जन डॉ. हाफिजुर्रहमान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
भारत-नेपाल सीमा के निकट मानव तस्करी की इस अनोखी घटना को अंजाम दिया गया. पचपेड़वा कस्बे के जुड़ीकुइया स्थित मिशन अस्पताल में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने के बाद नवजात को मृत बताकर उसे सिद्धार्थनगर के बढ़नी नगर पंचायत क्षेत्र के एक सभासद के हाथों बेच दिया गया था. पुलिस ने नवजात को बढ़नी नगर पंचायत के सभासद निसार के घर से बरामद कर लिया जबकि सभासद निसार नेपाल फरार हो गया है.
गौरतलब है कि गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के झौव्वा गांव की रहने वाली पुष्पा देवी ने 26 नवंबर को पचपेड़वा थाने में प्रार्थना पत्र दिया था और यह आरोप लगाया था कि 29 अक्टूबर को मिशन हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र पचपेड़वा में उसका प्रसव हुआ था. प्रसव के बाद डॉक्टर ने उसके बच्चे को मृत बताकर बेच दिया है. पचपेड़वा थाने की पुलिस ने FIR दर्ज कर जब मामले की विवेचना शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मिशन हॉस्पिटल पचपेड़वा में सिद्धार्थ नगर के बढ़नी स्थित रूबी हेल्थ केयर के डॉक्टर हाफिजुर्रहमान ने महिला का ऑपरेशन किया था.
जब महिला बेहोश थी उसी समय उसके बच्चे को बढ़नी के सभासद निसार के हाथों बेच दिया गया और प्रसूता के होश आने पर उसको यह बताया गया कि उसका बच्चा मर चुका है. पीड़िता को पूरा यकीन था कि उसके बच्चे की मौत नहीं हुई है बल्कि उसे गायब कर दिया गया है. पुलिस की विवेचना में यह तथ्य सामने आने के बाद ऑपरेशन करने वाला डॉ. हाफिजुर्रहमान और मिशन अस्पताल के संचालक डॉ अकरम जमाल को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है.
प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में टीम ने नवजात शिशु को बढ़नी नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद निसार के घर से बरामद भी कर लिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जनपद के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पचपेड़वा स्थित मिशन अस्पताल और बढ़नी स्थित रूबी हेल्थ केयर नर्सिंग होम को सीज कर दिया है.
पुलिस सभासद निसार की तलाश में जुटी हुई है. एसपी केशव कुमार ने बताया कि पीड़िता की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की और नवजात शिशु को बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है. निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयप्रकाश के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे जच्चा बच्चा केंद्र और अवैध अस्पताल को सील कर दिया है. इस घटना के बाद सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में संचालित अवैध अस्पतालों की जांच करने में जुट गया है.