शरीफ भाईयों ने दो बार रची मेरी हत्या की साजिश- पूर्व PAK राष्ट्रपति

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दावा किया है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भाई शाहबाज शरीफ ने उन्हें मारने के लिए दो बार योजना बनाई थी.

जरदारी (62) का कहना है कि नवाज और शाहबाज शरीफ ने उनकी हत्या की योजना उस वक्त बनाई थी जब वह भ्रष्टाचार मामलों में आठ साल की सजा काट रहे थे. उन्होंने कहा कि शरीफ भाई उनकी हत्या तब करवाना चाहते थे जब वह सुनवाई के लिए अदालत जा रहे थे.

लाहौर के बिलावल हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए जरदारी ने कहा, “ शरीफ भाईयों – पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने 1990 के दशक में मेरे जेल में रहने के दौरान दो बार मेरी हत्या की योजना बनाई थी.”

जरदारी ने आगे कहा कि सहयोग मांगने के लिए नवाज उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन “मैंने इंकार कर दिया.” उन्होंने कहा, “मैं भूला नहीं हूं कि उन्होंने (शरीफ भाईयों), बेनजीर भुट्टो (मेरी पत्नी) और मेरे साथ क्या किया है. हमने उन्हें माफ कर दिया था और चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी पर हस्ताक्षर कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद मियां साहब (नवाज) ने मुझे धोखा दिया और मेमोगेट मामले में अदालत चले गए ताकि मुझपर विश्वासघाती होने का लेबल लगा सकें.”

उन्होंने कहा, “शरीफ भाईयों पर इस बार भरोसा नहीं किया जा सकता और मैं उनसे हाथ नहीं मिलाउंगा.” जरदारी ने कहा, “वह बहुत तेजी से रंग बदलते हैं. वह जब मुश्किल में होते हैं तो वह आपके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हो जाते हैं और जब उनके पास सत्ता होती है तो वह आपको बड़ी चालाकी से नुकसान पहुंचाते हैं.”

ये भी पढ़े: इसलिए मोदी सरकार ने भी माना, GST की टैक्स दरों में पूरी तरह से फेरबदल की जरूरत

जरदारी ने पार्टी नेताओं को स्पष्ट कर दिया है कि वह वर्ष 2018 में होने वाले चुनावों के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) से गठबंधन करने की बात भूल जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button