SCI के शेयरों में आया तगड़ा उछाल, पढ़े डिटेल

सरकारी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयरों में बुधवार को तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 102.83 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में यह उछाल जबरदस्त मुनाफे की वजह से आया है। मार्च 2023 तिमाही में सरकारी कंपनी का मुनाफा करीब 3 गुना बढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 151.30 रुपये है। कंपनी के शेयरों का वॉल्यूम बुधवार को 9 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। 

करीब 184% बढ़ा कंपनी का तिमाही मुनाफा
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का मुनाफा मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 183.9 पर्सेंट बढ़ा है और कंपनी को 359.83 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। वहीं, पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी को 126.74 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.2 पर्सेंट बढ़ा है और यह 1452.21 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1355.12 करोड़ रुपये था। 

कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की भी चर्चा
सरकार के शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) में हिस्सेदारी बेचने की भी चर्चा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई सालों की देरी के बाद सरकार आखिरकार इस महीने शिपिंग कॉरपोरेशन के प्राइवेटाइजेशन के लिए फाइनेंशियल बिड्स आमंत्रित कर सकती है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 63.75 पर्सेंट है। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 4623 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 79.50 रुपये है। 

Back to top button