शरद पवार, उद्धव ठाकरे और दिग्विजय सिंह नागपुर की एक रैली में दिखेंगे एक साथ
राकांपा संस्थापक शरद पवार, शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 12 दिसंबर को नागपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) की युवा संघर्ष यात्रा के समापन पर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। राकांपा शरद पवार गुट के नेता एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीनों नेता नागपुर के जीरो माइल इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे।
कर्जत जामखेड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राकांपा विधायक रोहित पवार के नेतृत्व में युवा संघर्ष यात्रा महाराष्ट्र में युवाओं के सामने आने वाले मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों को उजागर करने के लिए 24 अक्टूबर को पुणे से शुरू हुई थी।
अब यह पैदल मार्च नागपुर से लगभग 120 किमी दूर है। राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान 800 किमी से अधिक की दूरी तय करने के बाद इसका समापन नागपुर में होना है। उन्होंने कहा कि शरद पवार, ठाकरे और दिग्विजय सिंह के अलावा महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बता दें कि राकांपा संस्थापक शरद पवार उसी दिन 83 वर्ष के हो जाएंगे। देशमुख ने विश्वास जताया है कि जब भी विधानसभा चुनाव होंगे एमवीए जीतेगा और राज्य में सत्ता में वापसी करेगा। पिछले साल एकनाथ ¨शदे के विद्रोह के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई थी, जिन्होंने बाद में सीएम बनने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया था।