फिरंगी लड़की के साथ नजर आए शाहरुख के बेटे आर्यन, तो हुई फोटो वायरल

फिरंगी लड़की के साथ नजर आए शाहरुख के बेटे आर्यन, तो हुई फोटो वायरलशाहरुख खान और उनके बेटे अबराम की फोटोज तो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होती ही रहती हैं, लेकिन इन दिनों उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी अपनी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. हाल ही में जहां सुहाना मम्मी गौरी खान की हैलोविन पार्टी में अपने गोल्डन गाउन के कारण वाहवाही बटोरती नजर आईं, वहीं आर्यन खान एक फिरंगी महिला के साथ तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फोटो बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

आर्यन इन दिनों विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बीते दिनों 19 साल के आर्यन की फिरंगी महिला के साथ एक फोटो उनके फैन क्लब पेज से सोशल मीडिया में आई और वायरल हो गई . इसमें आर्यन ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं फिरंगी महिला रेड ड्रेस में है. वैसे आर्यन खुद भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं. 

बता दें कि वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. जल्द ही वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकते हैं.

करण जौहर पहले ही कह चुके हैं कि वही शाहरुख के बच्चों आर्यन और सुहाना को लॉन्च करेंगे.

इसे भी देखें:- कुछ ऐसा है भारती का ‘WEDDING PLAN’, आप भी जानकर हो जायेंगे ROMENTIC

एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन की फिल्म एजुकेशन के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा था, ” मैं चाहता हूं कि पहले वो पढ़ाई पूरी करे. मैंने इसके लिए दो फोल्डर बनाए हैं. एक में द अनटचेबल्स, गुडफेलास जैसी क्लासिक इंग्लिश फिल्में हैं. दूसरी में दो आंखें बारह हाथ, शोले और देवदास जैसी क्लासिक हिंदी फिल्में.”

अब फिरंगी लड़की का रहस्य कब सुलझेगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन शाहरुख के फैंस को भी ये देखने का इंतजार तो जरूर रहेगा कि उनका बेटा एक्टिंग के मामले में कहां तक पहुंच पाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button