26 साल बाद भी शाहरुख गौरी के लिए पब्लिकली करते हैं ये काम…

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगा । इस रिसेप्शन में शाहरुख से लेकर सलमान खान सभी ने जमकर डांस किया। इस बीच शाहरुख और गौरी को लेकर ऐसी बात सामने आई जिसे जानकर आप भी कहेंगे, आज भी गौरी शाहरुख खान के दिल की रानी हैं।
सोनम और आनंद के रिसेप्शन में बॉलीवुड के बादशाह अपनी बेगम गौरी खान का हाथ थामे पहुंचे। इन दोनों के आते ही लोगों की नजरेें इन पर टिक गई। इस मौके पर किंग खान ने काले रंग का कोट-पैंट पहना हुआ था तो वहीं गौरी ने शिमर सिल्वर रंग का गाउन पहना हुआ था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
किंग खान और गौरी की शादी को 26 साल हो चुके हैं लेकिन इन दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि कल की ही बात हो। खबरों की मानें तो शाहरुख खान गौरी का हाथ पूरी पार्टी में पकड़े रहे और उन्हें एक पल भी अकेले नहीं छोड़ा था। यहां तक कि डांस फ्लोर पर लोगों के बहुत कहने पर शाहरुख, गौरी का हाथ छोड़कर गए थे।
ऐसा पहला मौका नहीं है कि शाहरुख, गौरी का हाथ थामे नजर आए हों। अक्सर पार्टी या फिर फंक्शन में किंग खान गौरी के साथ ऐसे ही नजर आते हैं। सोनम और आनंद के रिसेप्शन में कैद हुई गौरी और शाहरुख की तस्वीर इस बात का सबूत है कि इन दोनों का रिश्ता आज भी काफी मजबूत है और प्यार उतना ही गहरा है।
सोनम और आनंद के रिसेप्शन पर शाहरुख-सलमान के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान और सलमान खान चलती है क्या 9 से 12 गाने पर भी डांस करते हुए भी दिख रहे हैं। इतना ही नहीं मीका ने जैसे ही लैला मैं लैला गाना गाया… शाहरुख और सलमान इस पर भी झूम उठे।