Shahid Kapoor नहीं, O Romeo का गैंगस्टर बनने वाला था ये बॉलीवुड एक्टर

विशाल भारद्वाज की अपकमिंग गैंगस्टर थ्रिलर ओ रोमियो (O Romeo) से एक बार फिर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपना एंटी हीरो वाला अवतार दिखाने वाले हैं जिसकी झलक भर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

ओ रोमियो का टीजर 10 जनवरी 2026 को रिलीज हुआ। डेढ़ मिनट के टीजर में शाहिद का धांसू लुक छा गया और सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। मगर क्या आपको पता है कि शाहिद इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे।

किस एक्टर ने ठुकराई थी ओ रोमियो
जी हां, विशाल भारद्वाज की गैंगस्टर ड्रामा में शाहिद कपूर पहले एंटी हीरो नहीं बनने वाले थे। उनका रोल पहले किसी और बॉलीवुड एक्टर को मिला था जिन्होंने रिस्क न लेते हुए फिल्म को विनम्रता के साथ ठुकरा दिया था। यह वो अभिनेता हैं जो पहले एंटी हीरो बन चुके हैं और उनकी फिल्म को खास सराहना नहीं मिली थी। उन्हें अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।

एंटी हीरो नहीं बनना चाहता था एक्टर
यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल भारद्वाज ने ओ रोमियो के लिए पहले कार्तिक आर्यन को अप्रोच किया था। हालांकि, शुरुआती बातचीत में ही कार्तिक ने विनम्रता के साथ यह फिल्म ठुकरा दी थी। कहा जाता है कि अभिनेता अपने करियर के शुरुआती दौर में एंटी हीरो नहीं बनना चाहते हैं। खैर, कार्तिक या फिर मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि कार्तिक ने फ्रेडी में एंटी हीरो की भूमिका निभाई थी।

कब रिलीज होगी ओ रोमियो?
शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया जैसे सितारों से सजी ओ रोमियो 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि शाहिद गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button