शाहरुख, नीता के संग सोशल मीडिया पर फिर ट्रेंड हुई मिताली राज, जानिए वजह

महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज इन दिनों काफी चर्चाओं में शुमार हैं। लेकिन इस बार अगर आप सोच रहे हैं कि मिताली के चर्चा में आने की वजह क्रिकेट है तो आप गलत हैं। क्योंकि इन दिनों वे बॉलीवुड क्रिकेट से ज्यादा बॉलीवुड सुर्खियों में नजर आ रही हैं। दरअसल, हाल ही मिताली अपनी बायोपिक को लेकर तो पहले से ही लाइमलाइट में हैं लेकिन अब उनके चर्चा में आने की वजह है Vogue मैग्जीन का कवर पेज।

जी हां, इस बार Vogue मैग्जीन के कवर पेज पर मिताली की तस्वीर आई है। ऐसे में मिताली की यह तस्वीर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और अंबानी ग्रुप की मालकिन नीता अंबानी साथ नजर आ रही है। आपको बता दें कि मिताली को ‘वोग वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ के कवर पेज पर मिताली राज को शाहरुख खान और नीता अंबानी के साथ जगह मिली है। किंग के साथ नजर आई मिताली की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है।

जैकलीन संग किसी वीरान टापू पर फंसना चाहता हैं ये क्रिकेटर

गौरतलब है कि मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2017 के फाइनल में अपनी अहम जगह बनाई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी विश्व कप नहीं जीत पाई हो, लेकिन टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि उन्होंने महिला क्रिकेट को चर्चा में ला दिया है।

मिताली ने 1999 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने सिर्फ 10 टेस्ट मैच ही खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज है। मिताली ने अपनी उत्तराधिकारी के सवाल पर कहा कि आप नहीं जानते कि किस्मत कहां ले जाए। उन्होंने कहा कि टीम में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो टीम की कप्तान बन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button