बचपन से शाहरुख़ खान की FAN हैं अभिनेत्री कल्कि कोचलीन

अभिनेत्री कल्कि कोचलीन का कहना है कि वह बॉलीवुड के सभी खानों के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन शाहरुख खान के लिए उनके दिल में खास स्थान है. बॉलीवुड के तीनों खानों में से किस के साथ काम करना चाहती हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा, “मैं तीनों खानों के साथ काम करना चाहती हूं, लेकिन अगर आप मेरे पसंदीदा खान के बारे में पूछें तो वह शाहरुख हैं.”

बचपन से शाहरुख़ खान की FAN हैं अभिनेत्री कल्कि कोचलीन

उन्होंने कहा, “शाहरुख बचपन से मेरा क्रश हैं. मैं असल जिंदगी में भी उनसे कई बार मिल चुकी हूं. वह काफी आकर्षक हैं.” नए कलाकारों में उन्हें लगता है कि वह रणबीर कपूर को बेहतरीन मानती हैं. 

कुछ इस अंदाज़ में दिखी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, बनी student

उन्होंने कहा, “हमने ‘ये जवानी है दीवानी’ में काम किया था और सह-कलाकार के रूप में वह मुझे काफी पसंद हैं. वह एक अच्छे कलाकार हैं. उनके साथ काम करना दिलचस्प होगा.” कल्कि वर्तमान में आगामी फिल्म ‘रिवॉन’ के लिए उत्साहित हैं. यह 3 नवंबर को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button