अभी अभी: शाह और स्मृति की राज्यसभा में हुई एंट्री, पीएम मोदी ने…!
गुजरात से राज्यसभा सांसद बने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शपथ ले ली है। उनके साथ जीत दर्ज करके राज्यसभा पहुंची स्मृति ईरानी ने भी सदस्य के तौर पर शपथ ली है। बताया जा रहा है कि स्मृति ने संस्कृत में शपथ ली है।
अमित शाह और स्मृति की राज्यसभा में एंट्री, पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें कि शाह पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं। गुजरात से चुने गए राज्यसभा सदस्य काफी जद्दोजहत के बाद यहां पहुंचे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि 8 अगस्त को हुए चुनाव में कांग्रेस के विधायकों के साथ पर सवाल उठ रहे थे।
कांग्रेस के कई विधायकों का बागी रवैया अपनाने के बावजूद कांग्रेस ने तीन में से एक सीट पर अपना कब्जा हासिल कर लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी राज्यसभा के सदस्य बने हैं।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर आज बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मंत्री स्मृति ईरानी को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई।’’ प्रधानमंत्री ने शाह को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर तीन साल पूरे करने की भी बधाई दी और कहा कि उनके कार्यकाल में पार्टी का आधार और मजबूत हुआ है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘श्री अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर तीन सफल साल पूरे करने पर बधाई।’’ मोदी ने कहा कि शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई क्षेत्रों में अपना आधार मजबूत किया है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगन से काम किया है।