शादीशुदा जिंदगी का नाश कर देती हैं मर्दों की 3 गलतियां

कई बार मर्द अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो पत्नी को शक करने पर मजबूर कर देती हैं। ये शक धीरे-धीरे शादीशुदा जिंदगी में जहर घोल देता है और रिश्ता बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा खुशहाल बनी रहे तो इन 3 बड़ी गलतियों (Marriage Mistakes) से बचें जो आपकी बीवी के शक को बढ़ा सकती हैं।

शादीशुदा जिंदगी प्यार, भरोसे और आपसी समझदारी पर टिकी होती है, लेकिन कई बार मर्द कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। खासतौर पर जब पत्नी को बार-बार शक होने लगे, तो समझ लीजिए कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है। अगर ये गलतियां समय रहते नहीं सुधारी गईं, तो रिश्ता बिखर भी सकता है।

अगर आप भी महसूस कर रहे हैं कि आपकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर शक करने लगी है, तो ज़रूरी है कि आप अपनी आदतों पर गौर करें। यहां जानिए मर्दों की 3 सबसे बड़ी गलतियां (Marriage Mistakes To Avoid), जो शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकती हैं।

हर बात छिपाना या झूठ बोलना
कई बार मर्द अपनी निजी बातें या ऑफिस से जुड़ी चीजें अपनी पत्नी से छिपाने लगते हैं। उन्हें लगता है कि ये छोटी-छोटी बातें हैं, लेकिन जब बीवी को इसका पता चलता है, तो उसे यही लगता है कि पति कोई बड़ा राज छिपा रहा है। बार-बार झूठ पकड़ में आने पर शक और बढ़ जाता है।

कैसे बचें?
अपनी पत्नी से खुलकर बात करें।
अगर किसी वजह से कुछ बताना नहीं चाहते, तो ईमानदारी से समझाएं, झूठ न बोलें।
रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखें।

मोबाइल या सोशल मीडिया से ज्यादा जुड़ाव
अगर आप अपने फोन में बिजी रहते हैं, कॉल्स और मैसेज छुपाने लगते हैं, तो आपकी पत्नी को शक होना लाजमी है। देर रात तक फोन चलाना, बिना किसी खास वजह के फोन लॉक रखना या हर वक्त चैटिंग में लगे रहना, ये सब संकेत हैं कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।

कैसे बचें?
अपनी पत्नी को यह एहसास दिलाएं कि वह आपकी प्राथमिकता है।
सोशल मीडिया और फोन पर जरूरत से ज्यादा समय न बिताएं।
अगर कोई कॉल या मैसेज जरूरी है, तो उसे छुपाने की बजाय खुलकर बताएं।

बीवी को वक्त न देना और इग्नोर करना
शादी के बाद कई मर्द अपने करियर और दोस्तों में इतना उलझ जाते हैं कि वे अपनी पत्नी को समय ही नहीं दे पाते। पत्नी को लगता है कि आप उसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे या कोई और आपके जीवन में आ गया है। यह संदेह धीरे-धीरे रिश्ते में कड़वाहट घोल सकता है।

कैसे बचें?
पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
छोटी-छोटी चीजों में उसका ख्याल रखें, सरप्राइज दें।
सिर्फ फिजिकली नहीं, बल्कि इमोशनली भी उसके साथ जुड़ें।

Back to top button