फास्ट एंड फ्यूरियस एक्टर विन डीजल पर यौन उत्पीड़न के आरोप

KGF 2 डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ का दूसरा ट्रेलर आने के बाद फैंस की उत्सुकता का लेवल दोगुना बढ़ गया था। इस फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ हॉलीवुड एक्टर विन डीजल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

रिलीज हुई प्रभास की सालार
शाह रुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज के एक दिन बाद फाइनली रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। KGF 2 डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ का दूसरा ट्रेलर आने के बाद फैंस की उत्सुकता का लेवल दोगुना बढ़ गया था। इस फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं।

विन डीजल पर यौन उत्पीड़न के आरोप
‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ स्टार विन डीजल पर मुसीबतों के बादल घिरते हुए नजर आ रहे हैं। उन पर उनकी पूर्व असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरूवार को लॉस एंजेलिस में दायर हुए मुकदमे के अनुसार, हॉलीवुड स्टार विन डीजल की असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकीं एस्टा जोनासन ने ये दावा किया है कि जब वह साल 2010 में अटलांटा में विन डीजल के साथ ‘फास्ट फाइव’ की शूटिंग के लिए गयी हुई थीं, तो उस दौरान जॉर्जिया होटल में हॉलीवुड स्टार ने उन्हें कमरे में बंद करके उनके सामने बेहद ही शर्मनाक हरकत की थी और उनका यौन उत्पीड़न किया था।

सालार को स्क्रीन्स न मिलने के आरोप निकले सही
सालार के मेकर्स और दो बड़े नेशनल चेन पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज के बीच अनबन की खबरें चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सुनने को मिला की सालार को नॉर्थ इंडिया में स्क्रीन्स नहीं दी गई, क्योंकि पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज ने अपनी सारी स्क्रीन डंकी को दे दी। हालांकि, बीते दिन पीवीआर के मैनेजमेंट की तरफ से एक बयान जारी किया गया और इन खबरों को बेबुनियाद बताया गया, लेकिन अब एक बार फिर दाल में कुछ काला होने की बात सामने आ रही है।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही ‘एनिमल’ की रफ्तार
एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। ये मूवी रणबीर कपूर और बॉबी देओल दोनों के करियर के लिए ही मील का पत्थर साबित हुई है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की ओपनिंग 66 करोड़ की कमाई से हुई थी। इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान से लेकर आमिर खान और सनी देओल तक जैसे बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों की हालत खस्ता कर दी। 20 दिनों तक तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की फिल्म ‘एनिमल’ की गाड़ी बॉक्स ऑफिस पर काफी तेजी से भागी, लेकिन अब ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है।

‘डंकी’ के आते ही ‘सैम बहादुर’ की डूबी नैया
विक्की कौशल की एक महीने में दो फिल्में रिलीज हुई है। 1 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर-बॉबी स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ से टक्कर ली थी। अब इसके बाद एक बार फिर वह शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी स्टारर फिल्म ‘डंकी’ के साथ दिसंबर में दूसरी बार फैंस के बीच लौटे हैं। डंकी में उनका महज एक छोटा सा रोल था, लेकिन उसका इम्पेक्ट दर्शकों पर काफी पड़ा। हालांकि, जो एनिमल न कर सकी, वो शाह रुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने कर दिखाया है। इस फिल्म के सिनेमाघरों में आते ही ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी है।

Back to top button