आगरा को मिली कई आरओबी और अंडरपास की सौगात, पीएम ने वर्चुअली किया शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा को कई आरओबी और अंडरपास की सौगात मिली। पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े और शिलान्यास किया। 

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़े। उन्होंने स्टेशनों के आरओबी, अंडरपास और पुनर्विकास योजना का शिलान्यास किया।  

इस दौरान एत्मादपुर के बिहारीपुर गांव में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्याश किया। बिचपुरी को भी रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात मिली। इसके अलावा फतेहपुर सीकरी में ओलेण्डा गांव में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्याश हुआ। किरावली के 54 नंबर गेट पर रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात मिली। 

किरावली में कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर भी शामिल हुए। वहीं सैंया में अंडरपास बनेगा। इसका भी शिलान्यास पीएम ने वर्चुअली किया। ये सभी निर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होंगे। अलग-अलग जगहों पर हुए कार्यक्रमों में स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Back to top button