चंडीगढ़ सहित कई  रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की धमकी

चंडीगढ़ में लगातार दूसरे दिन धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया। इस बार आतंकवादी संगठन लश्कर- ए-तोयबा की तरफ से चंडीगढ़ सहित कई रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम दोपहर करीब 2 बजे एक पत्र मिला।

पत्र में लिखा था कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए जेहादियों का बदला लेने के लिए कई रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाया जाएगा। इसके बाद अम्बाला मंडल के आर. पी.एफ. और जी. आर.पी. टीम के साथ करीब 3 बजे बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जी. आर.पी. के थाना प्रभारी धर्मपाल  सिंह ने बताया कि पत्र मिलने के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जरूरत पड़ने पर चंडीगढ़ पुलिस की भी मदद ली जाएगी। इसके साथ ही टीम का गठन किया है, जो पता लगा रही है कि पत्र किस पोस्ट ऑफिस से पोस्ट किया गया है। वहीं, सूत्रों के अनुसार यह पत्र फिल्लौर के किसी पोस्ट ऑफिस से पोस्ट किया गया, जिसमें वहां की मोहर लगी है।

Back to top button