इंस्टाग्राम पर एक साथ डिलीट कर सकेंगे कई पोस्ट

Instagram दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। आप इसमें अपनी फोटो और वीडियो को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐप आपको कई सुविधाएं देता है इसमें से ही एक ब्लक में कई पोस्ट को डिलीट करना का ऑप्शन भी है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ऐसा कर सकते हैं। आपको बस हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

मेटा का फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram भारत के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों के बीच लोकप्रिय है। इसकी मदद से यूजर्स अपने रोजमर्रा की फोटो और वीडियो को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम अब यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कई सुविधाएं देता है।

इसी तरह का एक फीचर है, जिसकी मदद से आप एक साथ कई पोस्ट डिलीट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने पोस्ट, कमेंट और अन्य प्लेटफॉर्म इंटरैक्शन को आसानी से हटाने में यूजर्स की सुविधा के लिए डिजाइन किए गए नए फीचर पेश किए हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्यों काम का है ये फीचर

इस फीचर का फायदा है कि आप ब्लक में कई फोटो और पोस्ट को एक साथ डिलीट कर सकते हैं।
इसका सबसे अधिक फायदा है कि इससे कंटेंट मैनेजमेंट आसान हो जाता है।
डिलीट किए गए पोस्ट यूजर की प्रोफाइल और फॉलोअर्स के फीड से तुरंत गायब हो जाते हैं।
इससे क्यूरेटेड ऑनलाइन उपस्थिति बनाए रखने की प्रक्रिया सरल हो जाती है।
साथ ही यूजर्स अपनी प्रोफाइल से अनचाहे कंटेंट को तेजी से हटा सकते हैं।
ये फीचर ‘योर एक्टिविटी’ सेगमेंट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
यूजर अब पोस्ट, स्टोरी, IGTV और रील को बल्क डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं।

पोस्ट को डिलीट या आर्काइव कैसे करें

सबसे पहले अपने Android या iOS स्मार्टफोन पर Instagram ऐप खोलें।
अब स्क्रीन के नीचे दाहिने कोने में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइनों पर टैप करें।
इसके बाद मेनू से योर एक्टिविटी चुनें।
यहां दूसरे ऑप्शन फोटो और वीडियो को चुनें।
अब ‘पोस्ट’ पर टैप करें और अपनी सभी पोस्ट देखें।
इसके बाद सुविधा के लिए सॉर्ट और फिल्टर विकल्प का उपयोग करें।
अब दाहिने कोने पर Select ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद वे पोस्ट चुनें जिन्हें आप हटाना या आर्काइव करना चाहते हैं।
इसके बाद Archive or Delete ऑप्शन पर टैप करें।

Back to top button