यूपी में कई जिलों में बारिश के आसार, जानें बाकी राज्यों के हाल…

बंगाल की खाड़ी के उपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार है। यूपी की बात करें तो मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को देर रात हुई बारिश से मौसम बदल गया है। मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। मौसम खुशनुमा बना रहेगा। कहीं कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान।

https://twitter.com/ANI/status/1569426794562093056?

यूपी में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश के कारण एक सप्ताह तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस बीच अलग-अलग इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है।

Back to top button