
शुक्रवार को हुए गणेश विसर्जन के दौरान देश में कई स्थानों पर हादसे हुए। इन हादसों ने कई लोगों की जान ले ली।
वहीं, कुरुक्षेत्र में भी गणेश विसर्जन के समय बड़ा हादसा हुआ। बता दें कि गणेश विसर्जन करके एक परिवार लौट रहा था। शाहाबाद में हुए सड़क हादसे में तीन सदस्यों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटे और बेटी को साथ लेकर गया था। वापस लौटते हुए गांव के पास ही बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी।
शाहाबाद-पिपली जीटी रोड पर गांव शरीफगढ़ पुल पर ट्रक की चपेट में आने से बाप-बेटा व बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जसविन्द्र सिंह 44 वर्ष, समर 12 वर्ष और तान्या 7 वर्ष निवासी गांव धंतौड़ी शाहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक जसविन्द्र के भाई नरदेव सिंह की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
उन्नाव में भी गणेश विसर्जन के समय हुआ हादसा
सफीपुर क्षेत्र के परियर गंगा घाट पर गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच किशोर गहराई में डूब गए। दो की मौत हो गई, जबकि एक का कानपुर के एलएलआर अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य दो की हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया