गोंडा के सात श्रद्धालु भी आतंकी हमले में घायल

जिले के सात दर्शनार्थी भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकी हमले का शिकार हुए हैं। गनीमत रही कि इनमें से किसी को आतंकियों की गोली नहीं लगी, बल्कि बस पलटने से ये सभी जख्मी हुए हैं। जम्मू मेडिकल कॉलेज में सभी घायलों का उपचार चल रहा है। गोंडा से आठ लोगों का समूह चार जून को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए समर स्पेशल ट्रेन से निकला था। इनमें सात लोग गोंडा और एक श्रद्धालु कानपुर के रहने वाले हैं।

छपिया के भिखारीपुर गांव निवासी हनुमान प्रसाद गुप्ता के मोबाइल पर सोमवार सुबह जम्मू पुलिस ने कॉल कर बताया कि आपके भाई देवी प्रसाद गुप्ता और उनके परिजन हादसे में घायल हो गए हैं। इसके बाद हनुमान ने देवी प्रसाद को वीडियो कॉल की। तब देवी प्रसाद ने आतंकी हमले का खौफनाक मंजर बयां किया। इससे परिवार के लोग घबरा गए। देवी प्रसाद के माता-पिता रोने लगे। हनुमान ने बताया कि देवी प्रसाद, उनकी पत्नी नीलम, बेटा प्रिंस और बेटी पलक वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू गए थे। देवी प्रसाद के साथ वजीरगंज के खिरिया मझगंवा निवासी बहनोई राजेश गुप्ता व बहन बिट्टन देवी और मनकापुर गायत्रीनगर निवासी मित्र दीपक राय भी गए थे।

मसकनवा-बभनान मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास देवी प्रसाद की दुकान है। उनके पिता सूर्यनाथ गुप्ता ने बताया कि देवी प्रसाद से जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया हम लोगों को गोली नहीं लगी है। देवी प्रसाद ने कहा कि- चालक को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से हम सभी जख्मी हुए हैं। सबको इलाज के लिए जम्मू लाया गया है। नीलम का पैर फ्रैक्चर हो गया है।

खिरिया मझगंवा निवासी राजेश गुप्ता के बेटे राहुल ने बताया कि मामा देवी प्रसाद ने सोमवार सुबह वीडियो कॉल कर आतंकी हमले की जानकारी दी। राहुल ने बताया कि मम्मी-पापा समेत आठ लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने निकले थे। राजेश मझगंवा बाजार में जनरल स्टोर चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। उनके पैर व सिर में काफी चोटें आई हैं। राजेश के तीन पुत्र राहुल, अजीत व अमित हैं।

घायल देवी प्रसाद के छोटे भाई हनुमान प्रसाद गुप्ता सोमवार को खिरिया मझगंवा निवासी अजीत गुप्ता के साथ अमरनाथ एक्सप्रेस से जम्मू रवाना हो गए।दिल्ली में रहने वाले उनके भाई बजरंगलाल गुप्ता और लुधियाना में रहने वाले बहनोई राजेंद्र कुमार भी जम्मू के लिए निकल पड़े हैं। मनकापुर के गायत्रीनगर निवासी कैलाशनाथ राय ने बताया कि बेटे दीपक ने रविवार रात फोन करके आतंकी हमले का शिकार होने की सूचना दी। बताया कि चालक को गोली लगने के बाद बस अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में गिर गई। दीपक के दाहिने पैर के घुटने सहित शरीर में अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। कैलाशनाथ पत्नी चंद्रावती के साथ कार से जम्मू रवाना हो गए हैं।

Back to top button