जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का सर्वर ठप, हैलट सम्बद्ध अस्पतालों में हाथ से बने पर्चे

कानपुर में सोमवार सुबह से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का सर्वर ठप हो गया। इससे हैलट और सम्बद्ध अस्पतालों में हाथ से पर्चे बनाने पड़े। इससे रोगियों को उमस भरी गर्मी में लाइन में अधिक देर तक खड़ा रहना पड़ा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का सर्वर नेटवर्क में गडबड़ी के कारण आए दिन दिक्कत करता है। इससे हैलट के अलावा बाल रोग, जच्चा बच्चा, कॉर्डियोलॉजी में ऑनलाइन पर्चे नहीं बन पाते। सबसे अधिक दिक्कत यूजर्स चार्ज जमा करने में होती है। रोगियों और तीमारदारों को लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि रोगियों के मैन्युअल पर्चे बनवा दिए गए।

Back to top button