सेंसेक्स 303 अंक और निफ्टी 68 अंक चढ़कर बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन और आरबीआई एमपीसी के फैसले के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 303 अंक की तेजी के साथ 69,825 और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 20,969 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 420 अंक की तेजी के साथ 47,262 पर बंद हुआ।
हालांकि आज मिड और स्मॉल कैप में गिरावट दर्ज की गई। BSE मिड कैप 56 अंक टूटकर 35,290 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 183 अंक फिसलकर 41,104 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहे।
वहीं आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एचसीएल टेक, एलटीआईट्री, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, ब्रिटानिया, एमएंडएम, डीविस लैब, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशिया बाजारों में, शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत चढ़ा। वहीं निक्केई 1.68 प्रतिशत और हैंग सेंग 0.15 प्रतिशत गिरा। यूरोपीय बाजार फ्रांस के सीएसी 40 में 0.91 प्रतिशत और लंदन के एफटीएसई 100 में 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
जर्मनी का DAX 0.39 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था। वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ।
आज फिर महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत बढ़कर 75.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कल यानी गुरुवार को 1,564.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।