रिकॉर्ड हाई से फिसलकर गिरा बाजार, सेंसेक्स 174 अंक टूटा, निफ्टी 11700 के नीचे बंद

अगस्त वायदा एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर खुलने के बाद लगातार सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव दिखा. सेंसेक्स जहां 174 अंक फिसल कर 38723 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 47 अंक गिरकर 11692 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 11,753.2 का नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, सेंसेक्स 38,989.65 का नया शिखर छूने में कामयाब रहा था.रिकॉर्ड हाई से फिसलकर गिरा बाजार, सेंसेक्स 174 अंक टूटा, निफ्टी 11700 के नीचे बंद

मिडकैप शेयरों में जोश
मिडकैप शेयरों में जोश बरकरार रहा लेकिन, लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़कर 16,750 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 19,827 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 17,053 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर 17,150 से फिसलकर सपाट बंद हुआ.

फार्मा, आईटी में दबाव
आज के कारोबार में फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में दबाव देखने को मिला. बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 28,224 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, PSU बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, ल्यूपिन, यस बैंक और इंडसइंड बैंक 2.9-1.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. हालांकि यूपीएल, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, बीपीसीएल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स 4-0.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. वहीं, मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस कैपिटल, जिंदल स्टील और बैंक ऑफ इंडिया 9-3.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए. वहीं, पीएंडजी, अदानी एंटरप्राइजेज, आदित्य बिड़ला फैशन, टीवीएस मोटर और जीई टीएंडडी इंडिया 4.4-2 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button