सेंसेक्स ने रचा इतिहास, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: सेंसेक्स ने लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड हाई बनाते हुए इतिहास रच दिया है. स्टॉक एक्चेंज के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स ने 37000 का स्तर पार किया है. गुरुवार को बाजार की शुरुआत ही रिकॉर्ड हाई से हुई. जुलाई फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स की छलांग के साथ ही निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. निफ्टी 11,172.20 के पार निकल गया. घरेलू शेयर बाजार की इस दमदार शुरुआत में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों का बड़ा हाथ रहा.

सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार
– लगातार चौथे दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 37000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37014.65 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा.
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.

मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी चढ़ा है.

Back to top button