Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद संभला बाजार; सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 122.10 (0.17%) अंकों की बढ़त के साथ 71,437.19 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 34.45 (0.16%) की बढ़त के साथ 21,453.10 के स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में बढ़त के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और नेस्ले जैसी बड़ी कंपनियों की अगुवाई में मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी एफएमसीजी नेस्ले इंडिया और वरुण बेवरेजेज के शेयरों में तेजी 1.4 प्रतिशत मजबूत हुआ। जबकि पेट्रोलियम, क्रूड और डीजल पर सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स में कटौती के बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.8% की तेजी आई। ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में में क्रमशः 0.7% और 0.95% की गिरावट आई।
स्पाइसजेट के गो फर्स्ट के अधिग्रहण में रुचि दिखाने के बाद कंपनी के शेयर तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। कंपनी दिवालिया हो चुकी विमानन कंपनी पर जांच पड़ताल करने के बाद अपनी पेशकश सौंपने की योजना बना रही है। वहीं सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने कहा कि वह अभी तक उनके विलय के लिए जेडईईएल की ओर से अनुरोध की गई समय सीमा विस्तार पर सहमत नहीं हुई है, इसके बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर 3% की गिरावट के साथ बंद हुए।





