RBI पॉलिसी के बाद बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 113, निफ्टी 21 अंक गिरकर बंद

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने से और आरबीआई गवर्नर की तरफ से निवेश को लेकर जताई गई चिंता का असर बाजार पर दिखा है. आरबीआई मौद्रि‍क नीति समि‍ति की बैठक के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी है.

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स  113.23 अंक गिरकर 34,082.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 21.55 अंकों की गिरावट  देखने को मिली और यह 10,476.70 के स्तर पर बंद हुआ.

हालांकि बुधवार को डाउ जोन्स के 500 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद होने का फायदा घरेलू बाजार को मिला. वैश्व‍िक बाजार से मिली मजबूती के चलते बाजार ने सुबह मजबूत शुरुआत की.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 1200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बुधवार को शेयर बाजार संभल गया है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है.

बड़ी खबर: भारतीय रिजर्व बैंक जारी करने वाला है, 100 रुपये के नए नोट

अमेरिकी बाजार के संभलने का फायदा घरेलू शेयर बाजार को मिला. इसकी बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 241.32 अंक बढ़कर  34,437.26 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 98.45 अंक मजबूत हुआ.

 इससे पहले मंगलवार को 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद होने के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. मंगलवार को डाउ जोन्स 567.02 अंक बढ़कर 24,912.77 के स्तर पर बंद हुआ.

बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स लगाए जाने की घोषणा और उसके बाद सोमवार को अमेरिकी बाजार में दिखी भारी गिरावट से शेयर बाजार उभर नहीं पाया है. मंगलवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है.

Back to top button