Sensex ने तोड़ा 40337 का स्तर…
गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई के सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया। सुबह के कारोबार के यह 40,337.76 के उच्च स्तर तक गया था। आपको बता दें कि इससे पहले जून 2019 में सेंसेक्स ने 40,312 का स्तर छूकर रिकॉर्ड बनाया था। इसी प्रकार, निफ्टी भी 11,923.65 के स्तर तक गया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 160.12 अंकों की बढ़त के साथ 40,211.99 पर खुला।
बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर अधिकतम 40,297.52 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 46.35 अंकों की तेजी के साथ 11,890.45 पर खुला। में शामिल कंपनियों में एसबीआई में सबसे अधिक 4.36 फीसद की तेजी देखी गई। इन्फोसिस भी 4.22 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। टाटा मोटर्स में भी 4.22 फीसद की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स गुरुवार को 9 बजकर 34 मिनट पर 215.98 अंकों की बढ़त के साथ 40,267.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 61.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,905.90 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी State Bank of India, Zee Entertainment Enterprises, Infosys, SUN PHARMA और WIPRO कंपनियों के शेयरों में दिखी।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से M&M, TATA STEEL, POWERGRID, YES BANK और Bharti Airtel कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज गुरुवार को भारतीय रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.77 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.89 पर बंद हुआ था। उधर गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 55.02 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 60.42 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।