Whatsapp पर भेजना हैं बड़े से बड़ा वीडियो… बस अपनाये ये तरीका.. 1 सेकेण्ड भी नहीं लगेगा पहुच जाएगा

क्या व्हाट्सएप पर वीडियो फाइल को शेयर करने पर आपको क्वालिटी से समझौता करना पड़ता है? क्या न चाहते हुए भी आपको अपनी रिकॉर्ड की हुई एचडी वीडियो खराब क्वालिटी में शेयर करनी पड़ती है। तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी वीडियो को आसानी से शेयर कर पाएंगे वो भी बिना क्वालिटी से समझौता किए। डालते हैं इन तरीको पर एक नजर।

वीडियो कंप्रेसर की मदद से भेजें बड़ी फाइल –

व्हाट्सएप पर 15 एमबी की लीमिट होती है, जिसके चलते बड़ी वीडियो फाइल सेंड नहीं हो पाती। ऐसे में वीडियो को कंप्रेस कर के आप अपनी वीडियो को व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं, वो भी वीडियो की क्वालिटी से बिना समझौता किए।

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले वीडियो कंप्रेस ऐप डाउनलोड करें। आपको यहां कई एप्स फ्री में मिल जाएंगे।

– डाउनलोड किए कंप्रेस ऐप को ओपेन करें। 

डुअल कैमरा सेटअप और 4GB रैम के साथ ये लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन

 

– जितनी वीडियो भेजनी हो, उतने हिस्से को ट्रिम कर लें और फिर ऐप में कंप्रेस कर लें। गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स हैं जिनमें वीडियो को ट्रिम और कंफ्रेस करने का फीचर एक साथ दिया है। 

– कंप्रेस वीडियो को व्हाट्सएप पर भेंजे। इससे आपके वीडियो की क्वालिटी न तो घटेगी और न ही छोटी पड़ेगी।

– ये तरीका काफी आसान है। अगर कंप्रेस की हुई वीडियो फाइल व्हाट्सप पर न जा रही हो, तो दूसरे कंप्रेस एप का इस्तेमाल करें।

वीडियो फाइल के एक्सटेंशन को चेंज करें –

किसी भी वीडियो का एक्सटेंशन बदल कर आप व्हाट्सएप पर आसानी से वीडियो भेज सकते हैं, इससे आपके वीडियो की क्वालिटी में कोई भी असर नहीं आएगा।

– जिस वीडियो को भेजना हो उसे सेलेक्ट कर लें।

– वीडियो को कुछ देर तक दबा कर रखें।

– वीडियो को दबा कर रखने के बाद उसको रीनेम(Rename) करें।

– वीडियो के एक्सटेंशन को.mp4 से बदल कर .txt करें(उदाहरण के रूप में किसी वीडियो का नाम Music.mp4 हो, तो उसे बदल कर Music.txt कर दें)।

– वीडियो का एक्सटेंशन बदलने के बाद अब उसे आप व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं।

– व्हाट्सएप पर वीडियो को भेजने के बाद वापस से एक्सटेंशन का नाम बदल दें (उदाहरण के रूप में Music.txt को वापस Music.mp4 कर दें)।

गूगल ड्राइव की मदद से भेजें वीडियो –

– बड़ी वीडियो फाइल को व्हाट्सएप पर भेजने का ये एक अच्छा तरीका है।

– अपने स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव ऐप को डाउनलोड करें।

– ऐप पर जाएं और “+” निशान पर टैप करें।

– अब “Upload” पर टैप करें और वीडियो को अपलोड करें।

– एक बार अपलोड होने पर वीडियो के लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर कर दें।

Back to top button