मोटी रकम में बच्चों को बेचने वाले डॉक्टर-इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो गरीब परिवार वालो से उनके बच्चे मोटी रकम में खरीदकर अमीरो को बेच देते है, हालांकि पुलिस ने इस गिरोह की मास्टर माइंड महिला जूलिया को पहले ही पकड़ लिया था, और अब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, पुलिस ने बेचे गए बच्चो में से तीन बच्चो को ढूंढ निकाला लिया है.Sellers of children in fat sums

बता दे महिला ने अभी तक व्हाट्सअप के जरिए सौ से ज्यादा नवजातों को बेचा है. जिनमे तीन बच्चो का पता पुलिस ने लगा लिया है, जिसमे दो बच्चे डॉक्टर्स और एक बच्चा इंजीनियर को चार लाख रुपए में बेच दिया था. पुलिस ने बच्चे बेचने वाले इस गिरोह का पिछले महीने पर्दाफाश किया था, तब जूलिया मुन्ना शेख नाम के शख्स से 20,000 रुपए में उसका बच्चा खरीदकर लाई थी, जिसको वह एक कपल को 1.5 लाख रुपए में बेचने वाली थी. लेकिन वह उससे पहले ही पकड़ी गई. बच्चे के पिता ने पुलिस से कहा था कि, उसपर एक लाख का कर्ज था जिसको चुकाने के लिए उसने बच्चा बेचा था.

इसे भी पढ़े: युवक से बस स्टेशन पर मामूली कहासुनी चलते चाकू से किये कई वार, हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, बंगलूरू के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 4.5 लाख में बच्चा खरीदा था, वहीं डॉक्टर ने बच्चे के लिए जूलिया को चार लाख रुपए दिए थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button