इलाके की घेराबंदी कर जम्मू के जंगलों में आतंकियों की तलाश, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में इच्छु नाले में तीन नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने लोहाई और डूगेन ब्लॉक के जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। यह अभियान हाल ही में इच्छु नाले में तीन नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है।इलाके की निगरानी के लिए सुरक्षा बलों ने ड्रोन तैनात किए हैं।

इसके साथ ही क्षेत्र में घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है। तीन लोगों की निर्मम हत्या के बाद सुरक्षा एजेंसियां बड़े पैमाने पर लोहाई और डूगेन ब्लॉक के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही है। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान दूर दराज के क्षेत्र पर पैनी नजर रखे हुए हैं और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तकनीकी और मानवीय खुफिया दोनों का उपयोग किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने पहाड़ी इलाके के जंगलों की घेराबंदी की है और जंगलों की ओर आने-जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि कुछ आतंकवादी घने जंगलों में छिपे हुए हैं और आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों का प्रयास लगातार जारी है। बुधवार को सुरक्षाबलों ने सदरोता इलाके से सटे जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ तलाशी अभियान शाम तक लगातार जारी रहा, लेकिन सुरक्षा बलों को कामयाबी नहीं मिली।

Back to top button