इस बात पर महिलाओं को मेहनत करते देख बेहद खुश हुए बिग बी

बॉलीवुड के मेगास्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ में व्यस्त हैं. अमिताभ ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि सेट पर ज्यादातर महिला कर्मी पुरुष कर्मियों से कहीं ज्यादा मेहनत करती हैं.Seeing women working hard on this matter

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि उन्हें सेट पर ज्यादा महिलाओं को काम करते हुए देखकर अच्छा लगा.

उन्होंने लिखा, “ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की प्रगति लगातार जारी है और इसके बारे में बहुत कुछ लिखा जा सकता है, लेकिन गोपनीयता मुझे यह सब बताने से रोकने को मजबूर करती है इसलिए चुप हूं, लेकिन सेट पर फिल्म के विभिन्न विभागों में काम कर रहे लोग तेजी से सक्रिय हैं.”

इसे भी पढ़े: तवायफ के किरदार में दिखेंगी, टीवी की यह संस्कारी बहु

74 साल के हो चुके अमिताभ ने आगे लिखा, “और खासतौर पर यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि सेट पर इतनी सारी महिलाएं पुरुषों से अधिक मेहनत कर रही हैं और वह भी ऐसे कामों में जिसकी हमारे समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.”

इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ और ‘दंगल’ की अभिनेत्री फातिमा सना शेख नजर आएंगी. इसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. यह 2018 में दीवाली पर रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button