इस लड़की की फ्लेक्सीबिलिटी देखकर आपके शरीर में हो जाएगा दर्द

हम में से ज्यादातर लोग अपनी सांस को रोकने और पेट पिचकाने के बाद बड़े आराम से कह देते हैं कि हम तो फिट हैं भईया।कुछ एक लोग तो खुद को फिट दिखाने के लिए लोउर-टीशर्ट पहनकर योगा दिवस वाले दिन योगा करने भी पहुंच जाते हैं लेकिन शरीर को जरा सा मोड़ने को कह दो आह से आउच तक निकल आती है। क्योंकि ज्यादातर लोगों का शरीर फ्लेक्सिबल होता नहीं है। दिन भर कुर्सी पर बैठकर हम उसे चीनी की बोरी बना दिया है। 

लेकिन कुछ लोग अपने शरीर के प्रति इतने गंभीर होते हैं कि एक्सरसाइज कर करके हड्डियों और मांस के बीच का फर्क खत्म कर देते हैं। शरीर को इतना फ्लेक्सिबल बना लेते हैं कि वो रूई वाले गद्दे की तरह कहीं भी मुड़ जाता है। इस महिला को ही देखें, इनके शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी देख सोशल मीडिया हैरान है। इनके जिमनास्ट स्टेप देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या इनके शरीर में हड्डी है। 

एक स्टेप के दौरान लड़की ने अपनी पीठ को मोड़ते हुए दोनों पैरों के बीच से सिर निकाल लिया और फिर पैरों को सीधा कर दिया। पढ़कर उलझ गए हों तो जरा नीचे वाले बटन पर क्लिक कर लें, समझ जाएंगे।

देखे विडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button