इन फेमस सिंगर्स की खूबसूरत पत्नियां देखकर, आप भी रह जाएगे सन्न..

बॉलीवुड अपने आप में एक अलग ही किस्म की चकाचौंध है जिसकी तरफ हर कोई तेजी से खींचा चला आता है और चाहे एक्टर्स हो एक्ट्रेस हो या चाहे बॉलीवुड से जुड़े किसी भी किस्म के लोग ही क्यों न हो आप हर जगह पर ग्लैमर ही ग्लैमर देखेंगे तो चलिये फिर आज आपको बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स की पत्नियों से मिलवाते है जिन्हें देखकर के आप भी कहेंगे कि ये तो किसी हीरोइन से भी कम तो नही है।फेमस सिंगर्स

1. अरिजीत 

लाखो दिलो की धड़कन अरिजीत सिंह जिनके पीछे कई लडकियां दीवानगी की सारी हदे ही पार कर चुकी है उन्हें एक बड़ी ही सामान्य से लडकी केओल रॉय से प्यार हुआ है और उन्होंने आपस में शादी भी कर ली जिसके बाद से दोनों की फोटोज इन्टरनेट पर नजर आ जाती है।

2.  हनी सिंह 

इसे भीं पढ़े: सोशल मीडिया पर, 16 साल की इस स्‍कूल गर्ल ने लोगों किया पागल, दखे तस्वीरें

हनी सिंह की पत्नी का नाम शालिनी है जिससे उन्होंने सन 2011 में शादी की थी और तबसे वो उनके करियर के उतार चढ़ाव में हर वक्त में उनके साथ ही नजर आती है, हालाँकि वो फ़िल्मी दुनिया से तो काफी दूरी ही बनाकर रखती है शायद हनी सिंह की ही यही मर्जी है।

3. सोनू निगम 

सोनू निगम की पत्नी का नाम मधुरिमा निगम है जो कि बंगाल से ताल्लुक रखती है और सोनू के साथ कई सारे इवेंट्स में नजर आ जाती है जिनके चलते दोनों अपने आप में एक सेलेब कपल का रूप ले चुके है।

4. हिमेश रेशमिया मिया

 

हिमेश रेशामिया का सिंगिंग के क्षेत्र में अपना अलग ही नाम है और उन्होंने शादी भी बड़ी जल्दी ही की थी, हिमेश ने शादी सन 1995 में कर ली थी जो आज भी बड़े अच्छे से बरकरार है।

5. कैलाश खैर 

कैलाश खैर काफी जाने माने सिंगर है जो सूफी गानों में महारत हासिल कर चुके है और उनकी पत्नी का नाम शीतल है जो उनसे शरीर में तो थोड़ी से बड़ी ही दिखती है लेकिन कपल दिखने में बेहद गजब का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button