देखिये कैसे स्कूल में पढ़ाने के बजाय टीचर बच्चों से करवा रहें हैं मसाज, वीडियो हुआ वायरल

मध्यप्रदेश में शिक्षा राज्यमंत्री की मौजूदगी में सरकारी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को वेटर बनाने के विवाद के बाद, अब स्कूल के टीचर बच्चों से पीठ मसाज करा रहे हैं। दमोह जिले के मदियादो में एक सरकारी स्कूल में एक टीचर का वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्कूल के छात्र से पीठ मसाज करा रहे हैं।

#WATCH Madhya Pradesh: Teacher caught on camera getting a back massage from a student in a Govt school in Damoh's Madiyado pic.twitter.com/9Ghvo8poLC
— ANI (@ANI) December 22, 2017
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही भोपाल में आयोजित सरकारी कार्यक्रम ‘बालरंग समारोह’ में शिक्षा मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में स्कूली बच्चे मेहमानों को चाय नाश्ता दे रहे थे। तब उस घटना का बचाव करते हुए शाह ने कहा था कि, ‘हम छात्रों से चाय-नाश्ता परोसवा रहे हैं ताकि वे मेहमाननवाजी भी सीख सकें।’