देखे कैसे सनी लियॉन ने सबके सामने लिया इस लड़के से लिया बदला, जिसने फेका उनके उपर सांप

लाखों-करोड़ों लोगों के दिल पर राज़ करने वाली बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ सनी लियॉन शायद ही ऐसा कोई होगा जो नहीं जनता होगा. बिग बॉस से हिंदी एंटरटेनमेंट में एंट्री लेने के बाद सनी ने बॉलीवुड में एंट्री लिया, जहां उन्होंने लाखों लोगों का दिल अपनी अदाओं से जीता है.सनी लियॉन

शनिवार को सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुए एक प्रैंक का वीडियो अपलोड किया था, जिसमें सनी कुर्सी पर बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रही होती है,तभी एक क्रू मेंबर पीछे से सनी के पास सांप ले आता है. थोडी देर बाद सनी को महसूस होता है कि उनके पीछे कोई चीज़ है, जिसके बाद वो पलटकर देखती हैं तो उनके पीछे सांप होता है. सांप को देखने के बाद सनी डर जाती हैं और कांपते हुए उसे झटक देती हैं.

इसे भी पढ़े: दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंचीं मानुषी छिल्लर, देखिये PHOTOS

सनी के साथ हुए इस प्रैंक के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि “आपके साथ इस तरह का काम हो गया अब आप क्या करेंगी”. सनी ने जवाब देते हुए कहा कि “बहुत जल्द मैं इसका बदला लूंगी”. सनी ने अपने ऊपर किए हुए प्रैंक का बदला ले लिया है. सनी ने अपने टीम क्रू को ऐसा सबक सिखाया कि जिस तरह सनी उसके पीछे भाग रही थी, वैसे ही वो भी सनी के पीछे भागने लगा मरने का प्रैंक करने के बाद. सनी ने अपने इस बदले का वीडियो भी शेयर किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button