मां दुर्गा की पूजा में पहनिये ऐश्वर्या शर्मा के न्यू लुक्स वाली साड़ी, देखिये
शारदीय नवरात्रि की धूम बाजारों में दिखाई देने लगी है। इस साल उदया तिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि आज यानी कि 15 अक्तूबर 2023 से शुरू होगी वहीं इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाएगी। हर कोई माता रानी की स्वागत के लिए तैयारियों में जुटा है। शारदीय नवरात्रि के दिनों में जगह-जगह गरबा नाइट और डांडिया नाइट का आयोजन होता है। ऐसे में महिलाएं खूब सज-धज के इन कार्यक्रमों में जाती हैं।
अगर आप मां दुर्गा की पूजा में इस बार साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो मशहूर टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के साड़ी लुक्स से आप टिप्स ले सकती हैं। ऐश्वर्या शर्मा अक्सर साड़ी पहनकर अपना जलवा दिखाती हैं। उनके साड़ी लुक्स की हर कोई तारीफ करता है। ऐसे में आज के लेख में हम आपको ऐश्वर्या शर्मा के साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
ऑरेंज साड़ी
पीले रंग के हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ ऑरेंज रंग की साड़ी काफी प्यारी लगेगी। इसके साथ नेकपीस जरूर पहनें।
बॉर्डर वाली साड़ी
इस तरह की सफेद साड़ी पर लाल रंग का बॉर्डर देखने में बेहद प्यारा लगता है। पूजा में इसे पहनकर आप अपना जलवा दिखा सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी
इस तरह की आइवरी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी देखने में कमाल की लगती है। इसके साथ मेकअप थोड़ा डार्क रहेगा तो इसका लुक और निखर कर आएगा।
जॉर्जट साड़ी
इस तरह की हरे और लाल रंग की साड़ी पूजा के हिसाब से बेहद ही कमाल की लगती है। इसके साथ बालों में जूड़ा जरूर लगाएं।
नौवारी साड़ी
मां दुर्गा की पूजा में अगर आप इस तरह की नौवारी साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। लाल रंग की नौवारी साड़ी देेखने में कमाल की लगती है।
रफल साड़ी
अगर आप नवरात्रि की पूजा में कुछ स्टाइलिश सा पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह की रफल साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये देखने में काफी क्लासी लगती है।