ड्यूटी पर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में बाइक सवार दो हमलावरों ने मंगलवार देर शाम एमसी सक्सेना इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्यूटी पर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने साइकिल रुकवाकर थोड़ी देर बातचीत के बाद वारदात अंजाम दी।

पुलिस ने रंजिश की आशंका जताते हुए तहकीकात शुरू की है। सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आम्रपाली योजना के एक मकान में किराए पर रहने वाला रामकुमार सिंह (50) एमसी सक्सेना इंजीनियरिंग कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड था। वह रोजाना की तरह मंगलवार शाम 7:30 बजे घर से साइकिल लेकर ड्यूटी करने निकला था। रास्ते में जेहटा-माल रोड पर गांव हयातनगर के सामने बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे रोका। कुछ देर तक बातचीत के बाद बाइक की पिछली सीट पर बैठे हमलावर ने रामकुमार की दाहिनी कनपटी पर गोली मारी और दोनों हमलावर फरार हो गए।
बाइक सवार हमलावरों को भागते देख राहगीर दौड़े। पुलिस को कॉल की। आसपास के लोगों ने शिनाख्त करने के साथ पत्नी मधु व बेटे कुलदीप को जानकारी दी। दोनों लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।