जम्मू-कश्मीरः ऊरी में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित ऊरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। अभी भी दो से तीन आतंकियों के फिलहाल छुपे होने की आशंका जताई जा रही है।

Security forces in Uri continue to encounter, a terrorist pile

दरअसल शनिवार शाम यहां तीन हथियारबंद आतंकी देखे गए थे। इस सूचना के बाद सुरक्षाबल इन आतंकियों को पकड़ने गए, तो वे कलघाई में जा छुपे। इस सूचना के बाद सेना यहां सर्च ऑपरेशन चला रही थी इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया।

पिछले साल इसी इलाके में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी यहां किसी सैन्य ठिकाने पर हमले की फिराक में थे। सेना ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।

बता दें कि इसके पहले कुलगाम में कल देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों से भारी मात्रा में सेना ने हथियार बरामद किए थे।

इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल टाउनशिप में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड विस्फोट में 3 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 17 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर त्राल में आतंकवादियों हमले में जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री नयीम अख्तर बाल-बाल बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button