पुंछ में आतंकी गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबल अलर्ट

सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद से अलर्ट हैं। करीब 12 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पुंछ जिले में आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद मेंढर, सुरनकोट और गुरसाई के कुछ इलाकों की घेराबंदी कर ली गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सीआरपीएफ ने मिलकर सुरनकोट में निचले चानन, सायर, सनाई जंगल, चिति भाटी और फजलाबाद, मेंढर में दराई जंगल व आसपास के इलाकों और गुरसाई में खोखर मोहल्ला, कंडी व गलहुट्टा को खंगाला। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी था। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ अभियान को चला रहे हैं।

Back to top button