सावन का दूसरा सोमवार: चहुं दिश गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष

आगरा में भोले बाबा की परिक्रमा करने के लिए रविवार को भक्तों का सैलाब शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष करते शिवभक्तों में चारों महादेव के दर्शन करने के लिए गजब का उत्साह नजर आया।
हाथ में लोटा, पैरों पर घुंघरू, कमर में बंधी घंटियों की छन-छन की आवाजें हर ओर सुनाई दे रही थीं। कहीं घुप अंधेरा तो कहीं सड़क पर भरा पानी…बाधाओं से बेपरवाह भक्ति का जुनून युवाओं से लेकर बुजुर्गों पर छाया हुआ था। नंगे पैर शिवभक्तों की टोलियों संकरी गलियों से लेकर बाजारों तक बाबा के जलाभिषेक को आतुर दिखाई दीं।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार से पूर्व रविवार की शाम नगर परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। शिवभक्तों ने घर के पास स्थित शिवालयों में पूजा-अर्चना कर नगर परिक्रमा आरंभ की। बल्केश्वर मेले से पूर्व परिक्रमा का शुभारंभ शाम 6 बजे हुआ। सूरज की तपिश कम होने के पर शिवभक्तों की संख्या परिक्रमा मार्ग पर दिखने लगी थी। रात 9 बजे से सड़कों पर परिक्रमार्थियों की भीड़ दिखने लगी।
शिवभक्तों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए प्रमुख शिवालयों के बाहर श्रद्धालु रातभर जलपान व्यवस्था करते दिखे। वहीं शांति व्यवस्था के लिए हर जगह पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा। मन:कामेश्वर, राजेश्वर, रावली, पृथ्वीनाथ, कैलाश, वनखंडी महादेव मंदिर होते हुए बल्केश्वर महादेव का अभिषेक कर परिक्रमा को विश्राम दिया जाएगा।
दूल्हे की तरह होगा बल्केश्वर महादेव का शृंगार
सोमवार की सुबह मंगला आरती फिर अभिषेक हुआ। सोमवार की शाम को बल्केश्वर महादेव का दूल्हा स्वरूप शृंगार होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक और जलधारी लगाई गई है। – महंत कपिल नागर, बल्केश्वर महादेव मंदिर
पार्वती घाट पर लगाई मोटरबोट
परिक्रमा करने के बाद या मेले में आए श्रद्धालुओं की भीड़ बल्केश्वर स्थित पार्वती घाट पर यमुना के पानी का आचमन करने न पहुंच जाएं। इस कारण प्रशासन की ओर से यमुना किनारे बैरिकेडिंग कर मोटरबोट की सुविधा की है।