7 जनवरी तक बंद कर दी गई एक से आठवीं तक के स्कूल…

गाजियाबाद के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल ठंड के कारण 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में प्राइमरी और सेकेंड्री क्लासेस के लिए सुबह 10 बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया था। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिन और ठंड का कहर जारी रहेगा। गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों का समय 9 बजे से कर दिया गया है। यूपी के अन्य जिलों में सर्दी के सितम के चलते स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है। लखनऊ में शीत लहर के चलते कक्षा 12 तक के सभी सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल 4 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद करने के निर्देश हैं। वाराणसी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके पहले 8वीं तक के विद्यालय 04 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे।

यूपी में और कहां कहां स्कूल हैं बंद

– ठंड के कारण गोरखपुर के इंटर तक की सभी शैक्षणिक संस्थाएं दिनांक 7 जनवरी तक बंद रहेंगी।
– कानपुर में डीएम ने 7 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिए हैं। 
– मैनपुर में भी बेसिक एजुकेशन विभाग ने भी सर्दी के चलते फिलहाल 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है।
– वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेज आगामी 5 जनवरी तक बंद रहेंगे।
– सीतापुर में भी 04 जनवरी तक कक्षा 12वीं के स्‍कूल बंद रहेंगे।
– मुजफ्फरनगर में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने कक्षा एक से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 7 तारीख का अवकाश घोषित किया।
– कासगंज में 5 जनवरी 2023 तक समस्त प्रकार के माध्यमिक विद्यालय बंद रखने के निर्देश है।

 जौनपुर में  12वीं तक के समस्त बोर्ड के स्कूल 7 जनवरी तक बंद
– इटावा में 5 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, सभी बोर्डों के स्कूल पर लागू होगा आदेश।
– बिजनौर में 8वीं तक के स्कूल 3 जनवरी तक बंद।
– गोंडा में 15 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल  बंद।

बढ़ती ठिठुरन के कारण लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बदायूं आदि जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। लखनऊ में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किये गए हैं। अयोध्या में विद्यालयों का समय 10 बजे से लेकर 3.30 कर दिया गया है। 

ठंड के चलते अन्य राज्यों में भी स्कूल बंद
दिल्ली सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बंद किए गए हैं। हालांकि इस दौरान 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास जारी हैं।
भीषण ठंड के चलते पटना के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं राजस्थान 
में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। 

Back to top button