गोद में बहन को लिए स्कूल पहुंची छात्रा, थमाई दूध की बोतल, बनाती रही नोट्स

कहते हैं इंसानी रिश्तों से ऊपर कुछ भी नहीं होता. हमारे पढ़ने-लिखने का कोई फायदा नहीं है अगर हम मानवीय रिश्तों को समझ न पाएं या फिर उनके प्रति अपना कर्तव्य न निभा सकें. कुछ लोगों को ये बात बड़े होकर भी समझ में नहीं आती तो कुछ लोग इसे उम्र से पहले ही समझ लेते हैं. आज एक ऐसी ही लड़की की कहानी आपको बताएंगे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

खुद स्कूल जाने और खेलने की उम्र में छात्रा ने अपनी ज़िम्मेदारी समझी और अपनी बहन को गोद में लिए स्कूल पहुंच गई. वो न तो पढ़ाई छोड़ना चाहती थी और न ही अपनी बहन को. क्लास में बहन को गोद में खिलाते हुए पढ़ाई करने की उसकी तस्वीर देखकर लोग दंग हो रहे हैं कि वो इतनी सी उम्र में कितनी समझदार है.

10 साल की उम्र में बहन बनी ‘मां’
कहा जाता है कि सिर्फ मां ही अपने बच्चों के लिए हर तरह का त्याग करने के लिए तैयार रहती है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड के प्राचिन बरी प्रांत में रहने वाली एक बच्ची अपनी बहन को गोद में लेकर स्कूल पहुंच गई. उसकी मां काम के लिए बाहर गई थी और उसे भी स्कूल आना था. ऐसे में बच्ची स्कूल छोड़ने के बजाय बहन को गोद में थामे स्कूल आ गई. उसने बहन को दूध की बोतल थमा दी और गोद में उसे लिए-लिए नोट्स बनाती रही.

लोग बोले- बहन भी मां होती है!
टीचर ने भी जब बच्ची को गोद में बहन को लिए देखा, तो उसे डांटा नहीं बल्कि इस काम के लिए उसकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि उसने स्कूल नहीं छोड़ा. सोशल मीडिया पर भी लोग उसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. यूज़र्स ने कहा कि बच्ची न सिर्फ ज़िम्मेदार है, बल्कि अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर भी है. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि छोटी बहन को एक रोल मॉडल मिला है.

Back to top button