डर गये गुजरात के सिनेमा मालिक, बोले- हम नहीं दिखाएंगे पद्मावत

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पद्मावत पूरे देश में रिलीज होगी और कानून व्यवस्था संभालना राज्यों का मसला है। लेकिन इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने तय किया है कि इस फिल्म को गुजरात के सिनेमा हॉल में नहीं दिखाया जाएगा।
एसोसिएशन के डायरेक्टर राकेश पटेल ने कहा ‘हमने निर्णय लिया है कि थियटरों में फिल्म नहीं दिखाएंगे। हर कोई डरा हुआ है और कोई भी सिनेमा हॉल मालिक अपना नुकसान नहीं चाहते। हम क्यों अपना नुकसान झेले?’
करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘पूरे देश के समाजिक संगठनों से अपील करूंगा कि वह पद्मावत नहीं चलनी दें। फिल्म हॉल पर जनता कर्फ्यू लगा दे।’
करणी सेना का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी भावनाओं का ध्यान नहीं रखा है। अब हम खुद इस फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे। फिल्म का विरोध पूरे देशभर में जारी रहेगा।