SC सुनाएगा आज कश्मीर पर बड़ा फैसला, जारी रहेंगी पाबंदियां या नहीं? जानने के लिए ज़रूर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ देर में जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों को लेकर बड़ा फैसला सुनाने वाला है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में राजनेताओं की एंट्री पाबंदी, इंटरनेट-मोबाइल कॉलिंग पर रोक समेत कई पाबंदियां लगी हुई हैं. इन्हीं को हटाने के लिए SC में याचिका दायर की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा बड़ा फैसला
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अनुराधा बसिन समेत कई अन्य नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में पाबंदियों के खिलाफ याचिका दायर की थी. जम्मू-कश्मीर में अभी किसी बाहरी राजनेता को जाने की इजाजत नहीं थी, इंटरनेट, मोबाइल कॉलिंग की सुविधा पर कुछ पाबंदियां लागू की गई थीं. जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी. आर. गवई की बेंच इस मामले पर फैसला सुनाएंगी.
कश्मीर पर बड़ा दिन
जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा दिन है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. इनमें नेताओं के आने-जाने की पाबंदी, इंटरनेट पर बैन समेत आदि की याचिकाएं शामिल हैं. 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई थी और केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.