SBI ने घटाईं ब्याज दरें, 15 जून से महिलाओं को होगा फायदा…

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) ने होम लोन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। एसबीआई ने 75 लाख के ऊपर के लोन पर ब्याज दरों में छूट दी है। ये छूट 15 जून के बाद उपलब्ध होगी। खास बात ये है कि कामकाजी महिलाओं को भी ब्याज में छूट मिलेगी।

एसबीआई ने जानकारी दी है कि 15 जून से 75 लाख के ऊपर के होम लोन्स पर वो ब्याज दरें कम कर रहा है। इससे महानगरों में रहने वाले लोगों को खास फायदा होने की उम्मीद है।
एसबीआई के इस फैसले से कामकाजी महिलाओं को खास छूट मिलेगी। नौकरी करने वाली महिलाओं को 8.55% ब्याज दर पर ही लोन मिल जाएगा, जबकि बाकियों के लिए 8.60% ब्याद दर रहेगी।
State Bank of India reduces home loan rates for above Rs 75 lakhs, to be cheaper by 10 bps with effect from 15th June.
— ANI (@ANI_news) 9 June 2017
The revised interest rates will be 8.55% per annum for salaried women & the rate of interest will be 8.60% per annum for others.
— ANI (@ANI_news) 9 June 2017





