एसबीआई करेंसी चेस्ट में निकले दो-दो हजार के नकली नोट, अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की छीपीटोला शाखा करेंसी चेस्ट में दो-दो हजार रुपये के 11 नोट नकली निकले। नकली नोट जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास पहुंचे, तब यह खुलासा हुआ। आरबीआई के दावा प्रबंधक ने इस मामले में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

फरवरी 2024 में एसबीआई छीपीटोला से करेंसी चेस्ट आरबीआई को भेजा गया था। इसमें 22 हजार रुपये के नोट नकली निकले। दावा अनुभाग, आरबीआई प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने इसकी सूचना 20 मई को पुलिस आयुक्त को भेजी। जिसके बाद रकाबगंज में केस दर्ज हुआ है।

सराफा फर्म की नकदी में मिले थे 13 नकली नोट
मई 2023 में कमला नगर के रहने वाले एक सराफा कारोबारी ने एसबीआई छीपीटोला बैंक में 2.85 करोड़ रुपये जमा कराए थे। जिनमें दो-दो हजार रुपये के नकली 13 नोट निकले थे। कारोबारी का बेटा पकड़ा गया था। इसके अलावा दिसंबर 2023 में संभल पुलिस ने 1.37 लाख रुपये के 500-500 रुपये के नकली नोट छापने वाला गैंग पकड़ा था। सात गिरफ्तार किए थे। इस गैंग के तार तब आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी से जुड़े मिले थे। गैंग प्रिंटर से नकली नोट छापता था।

Back to top button