SBI: 10 जून को कम कीमत पर खरीदें घर-दुकान खरीदने का शानदार ऑफर

अगर आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपको एक शानदार ऑफर दे रहा है, जिसके तहत आप कम दाम पर घर खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे।
एसबीआई 10 जून 2019 को मेगा ऑक्शन का आयोजन कर रहा है। इस ऑक्शन में देशभर के कई शहरों के शानदार घरों की नीलामी होगी। इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आपको लोन भी मिल जाएगा।

घर या दुकान खरीदने वालों के लिए ये अच्छा विकल्प है। इस नीलामी में भाग लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैंक आपसे आपकी डिटेल मांगेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको www.bankeauctions.com पर जाना होगा।
इस वेबसाइट पर जाकर आपको individual या organisation का चयन कर अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। अब सभी पॉलिसी को धयान से पढ़ने के बाद आप रजिस्टर पर क्लिक करें। अन्य जानकारी के लिए आप +91-124-4302020/21/22/23 या +91-7291981124/1125/1126 पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
बता दें ये उन डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी हैं, जो डिफॉल्टर्स बैंक का लोन नहीं चुका पाए। इन प्रॉपर्टी को नीलाम कर बैंक अपनी बकाया राशि वसूलेगा और लोन की रकम को पूरा करेगा।